स्पोर्ट्स
Sheikhpura News : 19 जनवरी को होगा शेखपुरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का त्रिवार्षिक चुनाव

शेखपुरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का त्रिवार्षिक चुनाव सत्र 2024-27 के लिए आगामी 19 जनवरी को होगा। चुनाव प्रक्रिया में सभी बारह क्रिकेट क्लबों के प्रतिनिधि एवं आजीवन सदस्य भाग लेगें।

जिला संघ के सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी है कि नामांकन दाखिल करने की तिथि 12, 13 एवं 14 जनवरी, नामांकन पत्रों की जाँच 15 जनवरी एवं नामांकन वापस लेने की तिथि 16 जनवरी निर्धारित की गयी है। चुनाव कराने हेतु रणविजय सिंह अधिवक्ता को मनोनीत किया गया है। चुनाव अमित होटल, चाँदनी चौक, शेखपुरा में सम्पन्न होगा।
I’m extremely impressed along with your writing talents as neatly as with the structure
on your blog. Is this a paid subject or did you customize it your self?
Either way keep up the nice high quality writing, it’s rare to peer a great weblog like this one
today. Beehiiv!