स्पोर्ट्स
Trending
तेज आंधी-बारिश से महिला फुटबॉल मैच बीच में रुका
शुरू हुआ श्यामा देवी मेमोरियल ऑल इंडिया महिला फुटबॉल टूर्नामेंट तेज आंधी और बारिश के कारण पहले ही दिन रोकना पड़ा। टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक विजय सम्राट ने किया।

रामाधीन महाविद्यालय में शुरू हुआ श्यामा देवी मेमोरियल ऑल इंडिया महिला फुटबॉल टूर्नामेंट तेज आंधी और बारिश के कारण पहले ही दिन रोकना पड़ा। टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक विजय सम्राट ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लिया। गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
आयोजन के मुख्य संयोजक संजय कुमार गोप ने बताया कि मैदान को सजाया गया था। दर्शकों के लिए चारों ओर कुर्सियां लगाई गई थीं। पहले दिन का मुकाबला आरा और छपरा की टीमों के बीच हुआ। खेल के दौरान आरा की खिलाड़ी एलीजा पेगू ने पेनाल्टी शॉट पर गोल किया। तभी तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। मैच को रोकना पड़ा। खिलाड़ियों को कॉलेज भवन में सुरक्षित पहुंचाया गया।
तेज हवा से मैदान में लगी कुर्सियां और पंडाल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंचे थे।