जमशेदपुर, झारखंड: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जमशेदपुर इकाई ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर ध्वजारोहण के उपरांत एक विशेष विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन झारखंड के प्रदेश सचिव आतिफ खान ने किया। इसके बाद उपस्थित पत्रकारों ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय, भारत वीरों की जय तथा वंदे मातरम के नारों के साथ तिरंगे को सलामी दी।
विचार गोष्ठी के दौरान लोकतंत्र, भारतीय संविधान और स्वतंत्र पत्रकारिता की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है और 26 जनवरी का दिन प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और उनकी जिम्मेदारी है कि वे निर्भीक, निष्पक्ष और जनहित में पत्रकारिता करें।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सच्ची और ईमानदार पत्रकारिता से ही समाज को सही दिशा दी जा सकती है और किसी भी दबाव में सच्चाई से समझौता नहीं किया जाएगा।
National News : गोरखपुर में पत्रकारों ने मनाया गणतंत्र दिवस, राष्ट्र निर्माण पर जोर!
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित पत्रकारों और पदाधिकारियों ने संविधान के मूल सिद्धांतों को अपनाने, लोकतंत्र को मजबूत करने और स्वतंत्र पत्रकारिता की रक्षा के संकल्प के साथ गोष्ठी का समापन किया। इस अवसर पर कोल्हान प्रभारी मोहम्मद सलमान खान, कोल्हान अध्यक्ष अभिषेक कुमार, जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीमुल्लाह, जिला महासचिव त्रिपुरारी गौतम, जिला सचिव सुब्रतो सिंह, विनोद लकड़ा सहित कई पत्रकार और संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।
This pixel art adventure looks absolutely charming! If you’re into exploration and puzzle-solving, veck io seems like a fantastic choice. The promise of a rich world and engaging gameplay makes it a must-try for fans of the genre. I’m excited to dive in!