बरबीघा नप में सैरातों की बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी, 63.70% की हुई वृद्धि
प्राइवेट बस स्टैंड, टैक्सी-मैक्सी, टेम्पू, टाटा, जीप, ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा स्टैंड, गौशाला स्टैंड एवं फल सब्जी विक्रेता एवं गुमटीधारी से दैनिक वसूली टीन टिकट बिक्री एवं होर्डिंग्स से वसूली की बंदोबस्ती की प्रक्रिया सशक्त स्थाई समिति के समक्ष संपन्न किया गया।

नगर परिषद बरबीघा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सैरातों की बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी हुई। सशक्त स्थायी समिति के समक्ष यह प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें प्राइवेट बस स्टैंड, टैक्सी-मैक्सी, टेम्पो, टाटा, जीप, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा स्टैंड, गौशाला स्टैंड, फल-सब्जी विक्रेता, गुमटीधारी से दैनिक वसूली, टीन टिकट बिक्री और होर्डिंग्स से वसूली शामिल रही।
प्राइवेट बस स्टैंड, टैक्सी-मैक्सी, टेम्पो, टाटा, जीप, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा स्टैंड के लिए राजीव सिंह ने 1,42,00,000 रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई। गौशाला स्टैंड के लिए मुकेश कुमार ने 5,27,500 रुपये की अधिकतम बोली दी। फल-सब्जी विक्रेता, गुमटीधारी से दैनिक वसूली, टीन टिकट बिक्री और होर्डिंग्स से वसूली के लिए विकास कुमार ने 24,01,000 रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई।
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सैरातों की बंदोबस्ती में 63.70% की वृद्धि हुई। बैठक में सभापति सोनू कुमार, उपसभापति निधि कुमारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य रोशन कुमार, विकास कुमार, अंजू देवी और कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार मौजूद रहे।