युवा संवाद: रोजगार बाजार में महिला अभ्यर्थियों की मांग सर्वाधिक
रोजगार बाजार में फ्रेशर्स की मांग सबसे ज्यादा है। खासकर महिला अभ्यर्थियों के लिए अवसर अधिक हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और झारखंड के युवाओं से बातचीत में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के उपाध्यक्ष (वीपी) करुणा शंकर पांडेय ने कहा कि पहली नौकरी मिलना आसान होता है, लेकिन उसे बनाए रखना मुश्किल हो जाता है।

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के उपाध्यक्ष करुणा शंकर पांडेय ने मंगलवार को प्रदेश के ग्रामीण युवाओं से संवाद किया। मैन पावर सर्विसिंग कंपनी विज़न इंडिया के एम्प्लॉयमेंट इंडिया कैंपेन के तहत आयोजित वेबिनार में उन्होंने कहा कि रोजगार बाजार में फ्रेशर्स की मांग सबसे ज्यादा है। खासकर महिला अभ्यर्थियों के लिए अवसर अधिक हैं।
बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और झारखंड के युवाओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहली नौकरी मिलना आसान होता है, लेकिन उसे बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। नौकरी मिलने के बाद कार्यस्थल की चुनौतियों का सामना करना जरूरी है। किसी परेशानी पर वरिष्ठों और सहकर्मियों से समाधान निकालना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज के युवा छोटी-छोटी परेशानियों पर नौकरी छोड़ देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। कम से कम पांच साल तक नौकरी करनी चाहिए, ताकि करियर का सही विकास हो सके। उन्होंने कौशल विकास पर भी जोर दिया। कहा कि नौकरी के साथ नए कौशल सीखना जरूरी है। अवसर मिलने पर उसे तेजी से अपनाना चाहिए। विषम परिस्थितियों में खुद को साबित करने की क्षमता होनी चाहिए।