CRIME

Shekhpura News : शेखपुरा में अपराधियों का हौसला बुलंद : दिनदहाड़े शिक्षक को गोलियों से भूना, मौत

शेखपुरा में अपराधियों का हौसला बुलंद है, जिस कारण आए दिन बड़े अपराध की घटना को अंजाम देकर बेख़ौफ़ निकल जाते है और पुलिस हाथ मलती रह जाती है। जिसका नज़ारा शुक्रवार को देखने को मिला। जहां अपरधियों ने बेख़ौफ़ एक सरकारी टीचर को दिनदहाड़े भून दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। 

गोली लगने के बाद सड़क किनारे बैठे शिक्षक

हुसैनाबाद गांव का रहनेवाला था मृत शिक्षक 

मृतक शिक्षक की पहचान अरियरी प्रखंड अंतर्गत हुसैनाबाद निवासी 45 वर्षीय पिंटू रजक के रूप में हुई है। पिंटू रजक दो भाइयों में छोटा भाई था। उसके 2 बच्चे भी हैं। ​​​​​​पिंटू रजक का 2022 में महिला शिक्षक के साथ आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल हुआ था

सीने पर पिस्टल सटा कर मार दी गोली

वह शुक्रवार की सुबह वह घर से स्कूल के लिए निकला था। रास्ते में शेखपुरा-चेवाड़ा मुख्य सड़क पर बसंत गांव के समीप घात लगाए बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवाई, फिर सीने पर पिस्टल सटा कर गोली मार दी। स्थानीय लोग पिंटू रजक को अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान शिक्षक ने दम तोड़ दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड हुए थे दोनों
पिंटू रजक की ड्यूटी प्राथमिक विद्यालय गुनहेसा में थी, लेकिन, 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के दिन स्कूल की छुट्टी के बाद वो स्कूल में शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था। गांव वालों की शिकायत के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया था। सस्पेंशन खत्म होने के बाद पिंटू की पोस्टिंग मध्य विद्यालय गगरी में हुई थी।

रात को मिली थी जान मारने की धमकी 
मृतक शिक्षक के पत्नी प्रमिला देवी के अनुसार उसके पति के मोबाइल पर रात को जान मारने की धमकी भरा फोन आया था, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। वारदात को लेकर एडिशनल एसपी राकेश कुमार ने ने बताया कि शिक्षक की हत्या आपसी रंजिश में की गई है। पुलिस का कहना है कि सारे पॉइंट को खंगाला जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *