Sheikhpura News : नशा मुक्ति व साइबर अपराध से बचाव को लेकर कसार में निकाली गई प्रभात फेरी

बिहार पुलिस सप्ताह वर्ष– 2025 के तहत जिले के कसार थाना द्वारा ससबहना बाजार में प्रभात फेरी निकली गई। कसार थाना के थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में निकली गई। प्रभात फेरी में नशा मुक्ति और साइबर अपराध से बचाव से संबंधित बैनर और तख्ती लिए विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नारे भी लगाए जा रहे थे।
इस जागरूकता प्रभात फेरी में सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश मानव, डॉ.संतोष कुमार, थाना के एसआई संजय सिंह, मनोज कुमार यादव, किरण कुमारी, थाना के 112 के सुभाष कुमार, महत्तम राम, एवं थाना के सभी पुलिस, चौकीदार, दफादार के साथ साथ नव जीवन विद्यालय के शिक्षक छोटू कुमार, धीरज कुमार, रामस्वरूप प्रसाद, चंद्रशेखर आजाद, अजय कुमार सहित नव जीवन विद्यालय के सैकड़ों छात्र–छात्रा शामिल हुए।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि हम सारे पुलिस बल पब्लिक की सुरक्षा के लिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक फ्रेंडशिप का रिश्ता कायम रखते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए जनता की सहयोग का आह्वान किया। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपाय भी बताया। अफवाह फैलाने वाले अथवा फेक न्यूज प्रसारित करने वाले दंडित किए जाएंगे। उन्होंने जनता को सलाह दिया कि सतर्क रहें, जागरूक रहें, सुरक्षित रहें।