Sheikhpura News : सासाराम से देवघर जा रही कार पुलिया से नीचे गिरी, 6 लोग जख्मी

शनिवार की सुबह शेखपुरा-सिकंदरा एनएच 333A पर उकसी और भीखनी गांव के बीच एक पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे एक लग्जरी कार पलट गई। जिस पर 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना के पश्चात पहुंची डायल 112 की पुलिस ने सभी घायलों को चेवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भर्ती किया गया। वहां से 4 लोगों की स्थिति गंभीर रहने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया। घायलों में से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

सभी घायल झारखंड के जसीडीह के रहनेवाले
घायलों की पहचान झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के निवासी महेंद्र बैठा(44), अभय कुमार(45),वासुदेव यादव(32),चांदनी कुमारी(26),अशोक यादव(38) और मनीष कुमार सिंह(32) के रूप में की गई है। इस बाबत पुलिस सब इंस्पेक्टर अंगद यादव ने बताया कि सभी लोग किसी मुकदमे के सिलसिले में सासाराम गए थे और वापस जसीडीह लौट रहे थे।