Sheikhpura News : जिले का निर्वाचक लिंगानुपात 910 से बढ़कर पहुंचा 912

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेशानुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज 07 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया
उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज हुए अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 507217 निर्वाचक है, जबकि प्रारूप निर्वाचक सूची में 499621 निर्वाचक थे। निर्वाचक सूची शुद्ध बढ़ोत्तरी 7596 हुई है। कुल 9876 नये निर्वाचकों को पंजीकरण किया गया। 18-19 आयु वर्ग के 2101 निर्वाचकों को निर्वाचक सूची में निबंधित हुए है। साथ ही कुल 2280 निर्वाचकों को मृत /स्थानांतरित/ दोहरी प्रविष्टि होने के कारण विलोपित किया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जिले का निर्वाचक लिंगानुपात 910 से बढ़कर 912 हो गया है।
ज्ञातव्य हो कि अर्हता तिथि 01 जनवरी के आधार पर निर्वाचन सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाना था। उक्त तिथि को राज्य में सामान्य अवकाश घोषित होने के कारण निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की तिथि को आंशिक रूप से संशोधित करते हुए 07 जनवरी निर्धारित किया गया था।