शेखपुरा

Bihar News : शेखपुरा जेल में आर्ट ऑफ लिविंग के चार दिवसीय योग कार्यक्रम की शुरुआत, सैकड़ों बंदियों ने लिया प्रशिक्षण!

शेखपुरा: जिला कारागार शेखपुरा में विचाराधीन एवं सजायफ्ता बंदियों के मानसिक, शारीरिक और आत्मिक विकास के उद्देश्य से आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के तत्वावधान में चार दिवसीय योग कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के सानिध्य में, गुजरात से आए योग प्रशिक्षक श्री निलेश लाड जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत जेल अधीक्षक श्री लाल बहादुर सिंह के विशेष आग्रह पर की गई।

Bihar News : फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: नाईट ब्लड सर्वे में 50 मरीज चिन्हित, 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान!

कार्यक्रम के प्रथम दिन जेल अधीक्षक द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में जेल में निरुद्ध बंदियों ने योग प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग प्रशिक्षक श्री निलेश लाड ने बंदियों को भस्त्रिका और अनुलोम-विलोम प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि अगले दिनों में सुदर्शन क्रिया, भ्रामरी, तितली आसन सहित अन्य ध्यान व योग अभ्यास कराए जाएंगे, जिससे तनाव, क्रोध और नकारात्मकता से मुक्ति मिल सके।

Bihar News : रोटरी क्लब की पहल, गगौर के मांझी टोला में 40 जरूरतमंदों को कंबल वितरित!

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष एवं पीएचएफ रोटेरियन रो. दीपक कुमार कौशिक ने कहा कि “यदि आप जेल से बाहर निकलने के बाद किसी के चेहरे पर मुस्कान का कारण बनते हैं, तो यही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता होगी।” उन्होंने बंदियों से योग और ध्यान को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

Bihar News : शेखपुरा में योग और ध्यान की सकारात्मक लहर, आर्ट ऑफ लिविंग शिविर से बदली जिंदगी!

जेल अधीक्षक श्री लाल बहादुर सिंह ने आर्ट ऑफ लिविंग टीम और सभी आगत अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बंदियों के सुधार और पुनर्वास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर जेल उपाधीक्षक श्री शिव सागर बाबू सहित अन्य जेल पदाधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के दौरान बंदियों को मुस्कुराते और आनंदित देखा गया, जिससे जेल परिसर में सकारात्मक माहौल बना रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *