Sheikhpura Court News : 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत तैयारी को लेकर की गई बैठक

आगामी 08 मार्च 5 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पूरे देश में एक साथ किया जाना है। जिसकी तैयारी जिला एवम सत्र न्यायाधीश पवन कुमार पांडेय के निर्देश पर शेखपुरा जिला में भी जोरों से किया जा रहा है। गुरुवार को व्यवहार न्यायालय शेखपुरा में सभी न्यायिक पदाधिकारी के साथ जिला जज पवन कुमार पांडेय ने बैठक कर अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को चिन्हित कर दोनों पक्षों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है।
जिला जज के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शेखपुरा के सचिव रीतू कुमारी को सभी निर्गत नोटिस का तामील जिले में कार्यरत पर विधिक स्वयं सेवक के द्वारा जल्द से जल्द करवाने का निर्देश दिया। बताते चले कि अब तक न्यायालय में लंबित कुल 1153 वादों को चिन्हित कर कुल 2700 पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया जा चुका है। अभी और भी वैसे वादों को चिन्हित किया जा रहा है जो लोक अदालत में निपटाए जा सकते है।