शेखपुरा
Trending

ईद, छठ व रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट, शहर में निकाला फ्लैग मार्च, शांति पूर्ण मनाने की अपील

फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), थाना प्रभारी धर्मेंद्र, अपर थाना प्रभारी राजकुमार साह, डायल-112 की टीम और बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। शांति बनाए रखने में सहयोग करें।

रामनवमी को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रविवार को एसपी बलिराम कुमार चौधरी के निर्देश पर शहर में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस ने मुख्य मार्गों पर मार्च किया। लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। 54 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती होगी। शहरभर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!