
शेखपुरा: जिले में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब सिविल कोर्ट के बाहर एक महिला का अपहरण कर लिया गया। खास बात यह रही कि किडनैपर कोई और नहीं बल्कि खुद महिला का पति निकला। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
Jamui : थप्पड़ मारने वाली महिला पुलिस – सोशल मीडिया में चर्चा!
जानकारी के अनुसार, मामला नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता स्वाति कुमारी (24 वर्ष) तलाक के केस की सुनवाई के लिए कोर्ट आई थी। जैसे ही वह न्यायालय के पश्चिमी गेट पर पहुंची, पहले से घात लगाए बैठे उसका पति योगेंद्र कुमार उर्फ योगी और उसके साथी ने फिल्मी अंदाज में महिला को जबरदस्ती कार में बैठाकर फरार हो गए।
Hajipur : एक रक्तदान = तीन ज़िंदगियाँ… हाजीपुर से जागरूकता की शुरुआत
अपहरण के बाद महिला ने किसी तरह अपने पिता अनिरुद्ध महतो को मोबाइल से सूचना दी। पिता की शिकायत पर नगर थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई। एएसआई जय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों का मोबाइल टावर लोकेशन खंगालना शुरू किया। लोकेशन जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र में मिलने के बाद टीम ने त्वरित छापेमारी की।
Bihar : बिहार का अजब केस – अस्पताल में मोबाइल झाड़फूंक वायरल!
पुलिस ने सरसा गांव से पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी पति योगेंद्र कुमार व उसके साथी शिवकुमार केवट को दबोच लिया। घटना में इस्तेमाल की गई XUV कार भी जब्त कर ली गई है।
Bihar : घर बैठे पिंडदान? गयाजी में अब संभव – ई-पिंडदान की नई सुविधा!
बताया जा रहा है कि स्वाति की शादी 2021 में योगेंद्र कुमार से हुई थी, लेकिन पति की लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर उसने तलाक का मुकदमा दायर किया था। मंगलवार को इसी मुकदमे की सुनवाई के लिए वह कोर्ट आई थी, जहां पति ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया।
फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है, वहीं महिला को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।