शेखपुरा
Trending
आग से बचाव को लेकर गांव-गांव में मॉकड्रिल और जागरूकता
जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों और संस्थानों को आग लगने के कारणों जैसे बिजली शॉर्ट सर्किट, एलपीजी गैस सिलेंडर, आतिशबाजी, घूर की आग और अन्य स्रोतों से बचाव की जानकारी दी गई।

अग्निशमन विभाग ने 3 अप्रैल को जिले के कई पंचायतों में आग से बचाव को लेकर मॉकड्रिल की। हुसैनाबाद पंचायत के वार्ड नम्बर 4, 8, बेलछी पंचायत के वार्ड नम्बर 6, विदयापुर पंचायत के वार्ड नम्बर 3 में स्टाफ और ग्रामीणों के सामने मॉकड्रिल किया गया।
बरबीघा पंचायत के वार्ड नम्बर 7 में शिक्षक और छात्रों के बीच मॉकड्रिल की गई। रामगढ़ पंचायत गंगौर वार्ड नम्बर 3, विमान पंचायत के वार्ड नम्बर 10 और 3, भदरथी पंचायत के वार्ड नम्बर 3, धरसेनी पंचायत भदरथी वार्ड नम्बर 5 में भी मॉकड्रिल की गई।
पॉक बेलदरिया पंचायत के वार्ड नम्बर 5 और गंगौर पंचायत के वार्ड नम्बर 5 में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। लोगों को पंपलेट बांटे गए। सरकारी हेल्पलाइन नम्बर भी बताया गया।