शेखपुरा
Trending

NH-333A पर बड़ा हादसा: बाइक सवार को बचाने में सरिया लदा ट्रक पलटा, दो गंभीर

थानाध्यक्ष रिंकू रंजन के अनुसार, ट्रक चालक ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में संतुलन खो दिया, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

करंडे थाना क्षेत्र के सिल्होडी गांव के पास बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग NH-333A पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सरिया से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सरिया इंजन में घुस गया। हादसे में ट्रक का सहचालक केबिन में करीब तीन घंटे तक फंसा रहा, जबकि चालक ने चलती गाड़ी से कूदकर जान बचाई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से जेसीबी के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सहचालक को बाहर निकाला गया।

घायलों की पहचान तरहारी थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी दंगल यादव के पुत्र मनीष कुमार (सहचालक) और सिकंदरा थाना में कार्यरत चौकीदार दीपक राम (बाइक सवार) के रूप में हुई है। दीपक राम जमुई के पिरिंडा गांव के निवासी हैं और हादसे के समय अपने ससुराल जमुआवां से लौट रहे थे। हादसे में उनका एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

करंडे थाना के पुलिस पदाधिकारी निखिल भास्कर ने घायलों को तुरंत चेवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें शेखपुरा सदर अस्पताल और फिर पावापुरी रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!