लखीसराय: जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत प्रस्तावित मतदान केंद्रों के निर्धारण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मतदान केंद्रों के पुनरीक्षण एवं समुचित निर्धारण के लिए सभी पक्षों का सुझाव और सहमति प्राप्त करना था।
Bihar News : लखीसराय में 51वीं बिहार स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन!
बैठक में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे। अध्यक्षीय संबोधन में जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रस्तावित मतदान केंद्रों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार लखीसराय जिले में कुल सात मतदान केंद्र पहले से गठित हैं, जिनका उद्देश्य मतदाताओं को सुलभ, सुरक्षित और पारदर्शी मतदान की सुविधा उपलब्ध कराना है।
Bihar News : सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर लगेगी रोक, नीतीश सरकार ने बनाई उच्चस्तरीय कमेटी!
बैठक में मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति, मतदाता संख्या, मतदान क्षेत्र की सीमा, आवागमन की सुविधा और 16 किलोमीटर से अधिक दूरी न होने जैसे मानकों पर विस्तृत चर्चा हुई। यह भी स्पष्ट किया गया कि रामगढ़ चौक क्षेत्र के लिए कोई पृथक मतदान केंद्र प्रस्तावित नहीं किया गया है, और संबंधित मतदाता हलसी प्रखंड स्थित मतदान केंद्र से जुड़े रहेंगे।
सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रस्तावित मतदान केंद्रों पर सहमति व्यक्त की और किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं दर्ज की। उन्होंने प्रशासन को निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
Bihar News : कुंदन कृष्णन को गैलेंट्री मेडल, 22 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति और विशिष्ट सेवा पदक!
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि सभी मतदान केंद्रों का निर्धारण सुनियोजित, सुरक्षित और मतदाताओं के अनुकूल तरीके से किया जाएगा।
Bihar News : NEET छात्रा रेप–मौत केस: लापरवाही पर SI रौशनी और दारोगा हेमंत झा सस्पेंड!
इस बैठक से यह स्पष्ट हुआ कि कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में आगामी मतदान के लिए प्रशासन और राजनीतिक दल मिलकर निष्पक्ष और व्यवस्थित प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे।
