
महिला पुलिस की सतर्कता से मंगलवार देर रात एक 19 साल की युवती की जान बच गई। करंडे थाना क्षेत्र की रहने वाली यह युवती मां की डांट से नाराज होकर घर से निकल गई थी। वह सीधे शेखपुरा रेलवे स्टेशन पहुंची और अकेली बैठ गई।
बुधवार दोपहर किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक लड़की कई घंटे से स्टेशन पर अकेली बैठी है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवती परेशान दिख रही थी। उसके पास कोई बैग नहीं था। आशंका थी कि वह किसी ट्रेन में चढ़ने की सोच रही थी या आत्महत्या कर सकती थी। पुलिस उसके पास पहुंची तो वह भागने लगी।
टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया और महिला थाने लाई। वहां समझाया-बुझाया। पहचान होने पर परिजनों को बुलाया गया। फिर युवती को उनके हवाले कर दिया गया। पुलिस की फुर्ती और संवेदनशीलता से बड़ा हादसा टल गया।