धर्म
Trending

अरघौती धाम का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि यह निरीक्षण श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान किसी को परेशानी न हो, इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के निर्देश भी दिए गए हैं।

चैत्र नवरात्र और छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने गुरुवार को अरघौती धाम का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परिसर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई। नगर परिषद को जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के समय एसडीएम राहुल सिंहा, डीसीएलआर आलोक राय, नगर कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार और नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!