पॉलिटिकलबिहारशेखपुरा
Trending

शेखपुरा पहुंचे राज्यसभा सांसद, रेशमा भारती ने चुनावी राजनीति पर की चर्चा

राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी शेखपुरा पहुँचे, भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती से शिष्टाचार मुलाकात में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई।

शेखपुरा | भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष रेशमा भारती ने शेखपुरा आगमन पर राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात जिला अतिथि गृह में संपन्न हुई, जहाँ सांसद का अंग वस्त्र और बुके भेंट कर स्वागत-सम्मान किया गया।

इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच आगामी चुनावों को लेकर गहन चर्चा हुई। बैठक में पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और आम जनसमस्याओं को प्राथमिकता देने जैसे विषयों पर विमर्श हुआ।

सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने और जनता के साथ सीधे जुड़ाव पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। जिलाध्यक्ष रेशमा भारती ने कहा कि यह मुलाकात संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

मुलाकात के दौरान जिला स्तर के अन्य पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय मुद्दों और उनके समाधान को लेकर भी चर्चा की गई, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को लाभ मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *