लखीसरायस्पोर्ट्स

Bihar News : लखीसराय की बेटी अमीषा पटेल ने बढ़ाया बिहार का मान, वर्ल्ड स्कूल ट्रायल व खेलो इंडिया के लिए हुई चयन!

लखीसराय: जिले की होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी अमीषा पटेल ने एक बार फिर बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। अमीषा ने अंडर-38 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-8 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई है। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन वर्ल्ड स्कूल सेलेक्शन ट्रायल एवं खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

Bihar News : लखीसराय में विहीप–बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक संपन्न!

69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 11 जनवरी 2026 तक लुधियाना (पंजाब) में किया गया था, जिसमें अमीषा पटेल ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में उन्होंने दमदार खेल का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

Bihar News : लखीसराय में डिजिटल मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा, पत्रकारों को किया सम्मानित!

ड्रीम ऑफ माइंड ताइक्वांडो एकेडमी के कोच बदल गुप्ता ने बताया कि अमीषा ने अपने पहले मुकाबले में मेघालय, दूसरे में महाराष्ट्र और तीसरे मुकाबले में गोवा की खिलाड़ी को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला चंडीगढ़ की खिलाड़ी से हुआ, जहां कड़े संघर्ष के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा।

Bihar News : यह मेरी जन्मभूमि है…श्रृंगीऋषि धाम में डिप्टी सीएम का भावुक संबोधन, आदिवासी नृत्य ने मोहा मन!

प्रतियोगिता के दौरान अमीषा के पिता अशोक पटेल भी लुधियाना में मौजूद रहे। उन्होंने कहा,
“मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। वह आगे और अधिक मेहनत कर बिहार के लिए विजेता पदक लेकर आएगी।”

Bihar News : नेशनल स्कूल गेम्स बालक कबड्डी में बिहार ने रचा इतिहास, पहली बार उपविजेता बनकर लौटने पर टीम का भव्य स्वागत!

कोच बदल गुप्ता ने बताया कि अमीषा पिछले 7 वर्षों से निरंतर प्रशिक्षण ले रही हैं और लगातार बिहार व लखीसराय जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही हैं।

Bihar News : ग्लोबल एक्सपीरियंस से जुड़ा लखीसराय का रि-कनेक्ट फ़ोरम!

अमीषा पटेल का सपना है कि वह देश के लिए पदक जीतें, विदेशी धरती पर भारत का तिरंगा लहराएं और राष्ट्रगान गूंजे। उनकी इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी और गर्व का माहौल है।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *