एजुकेशनशेखपुरा

Bihar News : शेखपुरा में शिक्षा को मिला नया आयाम, Prashant Career Institute ने शुरू की NEET–JEE की कोटा पैटर्न तैयारी!

शेखपुरा: शिक्षा के क्षेत्र में शेखपुरा जिले के लिए एक बड़ी पहल करते हुए Prashant Career Institute ने अब CBSE एवं बिहार बोर्ड के 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए Chemistry विषय में NEET और JEE की कोटा पैटर्न तैयारी की शुरुआत कर दी है। इस पहल से स्थानीय छात्रों को अब प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्चस्तरीय तैयारी के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Bihar News : बरबीघा में लाला बाबू की प्रतिमा का विधिवत अनावरण, नगरवासियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

संस्थान द्वारा संचालित कोर्स में छात्रों को गहन विषय ज्ञान के साथ-साथ कठिन टॉपिक्स की सरल और स्पष्ट समझ दी जाएगी। NEET एवं JEE जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष रणनीति के तहत पढ़ाई कराई जाएगी, जिससे छात्र बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

Bihar News : शेखपुरा में रोटरी क्लब ने दिव्यांगजनों को ठंड में कम्बल वितरित किए!

संस्थान में पढ़ाई का जिम्मा प्रशांत सर संभाल रहे हैं, जो DST स्कॉलर रह चुके हैं और Motion तथा Matrix जैसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में अध्यापन का अनुभव रखते हैं। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से छात्रों को कॉन्सेप्ट आधारित और प्रैक्टिस केंद्रित शिक्षा प्रदान की जाएगी।

Bihar News : अमर कुमार बने 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो अंडर 14 बालिका आयु वर्ग के दल प्रबंधक!

इसके साथ ही 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी प्री-फाउंडेशन बैच संचालित किया जा रहा है, जिसमें Math और Science विषयों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इस कोर्स का उद्देश्य प्रारंभिक स्तर से ही छात्रों की मजबूत शैक्षणिक नींव तैयार करना है, ताकि आगे चलकर वे बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकें।

Bihar News : एक्सेलेंस कॉन्वेंट में हुआ मोटिवेशनल सेशन फॉर नेक्स्ट जनरेशन!

Prashant Career Institute की मुख्य शाखा बंगाली पर, शेखपुरा तथा दूसरी शाखा कच्ची रोड, शेखपुरा में संचालित है। इच्छुक छात्र एवं अभिभावक अधिक जानकारी और नामांकन के लिए मोबाइल नंबर 7979058791 पर संपर्क कर सकते हैं।

शेखपुरा में शिक्षा को मिला नया आयाम, Prashant Career Institute ने शुरू की NEET–JEE की कोटा पैटर्न तैयारीBihar News : ₹1 लाख की जंग, 16 टीमें… 11 जनवरी से शेखपुरा बनेगा क्रिकेट का रणक्षेत्र!

संस्थान का उद्देश्य छात्रों को “Concept से समझ तक, सफलता की पहली सीढ़ी” प्रदान करना है, जिससे वे अपने शैक्षणिक और करियर लक्ष्य को मजबूती से प्राप्त कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *