शेखपुरा
Trending

Sheikpura : दुर्गा पूजा 2025: इन रास्तों से जाएं वाहन, ट्रैफिक जाम से बचें!

नगर परिषद ने दुर्गा पूजा 2025 के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष आदेश जारी किया। जानें कौन से मार्ग और ठहराव पॉइंट्स तय किए गए हैं।

शेखपुरा नगर परिषद ने दुर्गा पूजा 2025 के शुभ अवसर पर शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने हेतु विशेष निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश 28 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।

Bihar : 1 करोड़ के इनामी नक्सली प्रवेश दा ढेर! बिहार-जमुई सहित 5 जिले अब पूरी तरह नक्सल मुक्त!

नगर परिषद ने तय किया है कि लखीसराय और जमुई रोड से आने वाले वाहनों को पटना, बिहारशरीफ और झारखण्ड के लिए विकास चौक, कॉलेज मोड होते हुए जखराज स्थान तक पहुंचना होगा और वहां से हुसैनाबाद होकर पटेल चौक होते हुए कुसुम्गा रोड से शाहपुर गार्ग में प्रस्थान करना होगा। बरबीघा, अस्थावा और मोकामा मार्ग से आने वाले वाहनों को लखीसराय रोड से डम्पिंग यार्ड तक निर्मित नया बाईपास रोड और पुरैना रोड होते हुए घाटकुसुम्भा से गंगटी मोड तक मार्गित किया जाएगा।

Bihar : गेस्ट हाउस से पकड़ी गईं 3 पिस्टल और 7 मैगजीन, कुख्यात भी पुलिस के शिकंजे में!

मेहुस रोड में आने वाले सभी टोटो और टेम्पू वाहनों को केवल मेहुस मोड तक ही रहने की अनुमति होगी। हुसैनाबाद और अरियरी क्षेत्र से आने वाले सभी टोटो, टेम्पू और चार पहिया वाहनों को उषा पब्लिक स्कूल के पास ठहराव करना होगा। कुसुम्भा और मनकौल क्षेत्र से आने वाले वाहन यामाहा शोरूम चमारी घुमटी के पास ठहराव करेंगे। बरबीघा क्षेत्र से आने वाले वाहनों का ठहराव तीनमुहानी, पचना और चेवाडा से आने वाले वाहन कॉलेज मोड के पारा, कटारी रोड के वाहन अरघौती पोखर के पारा, पुरैना रोड के वाहन डम्पिंग यार्ड के पास और मटोखर रोड के वाहन जमालपुर लक्ष्मी मंदिर के पास होगा।

Bihar : शेखपुरा में दिल दहला देने वाली हत्या! तीन गिरफ्तार, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार!

नगर परिषद ने यह भी स्पष्ट किया कि भारी माल वाहन बरबीघा रोड से टोटिया पहाड़ के बगल से नवनिर्मित मार्ग का उपयोग करते हुए मटोखर दह होते हुए कुसुम्भा रोड तक जा सकते हैं। साथ ही, सभी आवश्यक और आपातकालीन वाहनों के लिए बाईपास रोड होते हुए गिरिहिण्डा, रेलवे स्टेशन और सदर अस्पताल तक पहुंचने की सुविधा रहेगी।

Bihar : नाना पाटेकर सहित चार अपराधी गिरफ्तार!

नगर परिषद के आदेश का उद्देश्य शहर में दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ और यातायात जाम को रोकना और श्रद्धालुओं तथा नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *