क्राइममौसमशेखपुरा
Trending

Sheikhpura : 6 गोलियां, 3 खोखे, 1 लाश ? शेखपुरा में जमीन विवाद ने ली तीसरी जान!

"बिहार के शेखपुरा में अब अदालत से लौटना भी जानलेवा हो गया है। कोर्ट से गवाही देकर ई-रिक्शा से लौट रहे एक अधेड़ को अपराधियों ने बीच रास्ते से खींचा... और गोलियों से भून दिया। ये हत्या किसी फिल्मी सीन जैसी नहीं, बल्कि जमीनी विवाद की खूनी हकीकत है। दो दिनों में तीसरी हत्या और पुलिस अब भी ‘जांच कर रही है’। सवाल उठता है – क्या बिहार में अब जमीन पर कब्जे के साथ लाशें भी बिछाई जाती हैं?"

शेखपुरा : जिले में जमीन विवाद अब खूनी संघर्ष का रूप ले चुका है। मंगलवार देर शाम अरियरी थाना क्षेत्र के फरपर-कैमरा पथ पर 60 वर्षीय कृष्णा ढाड़ी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें उस वक्त निशाना बनाया जब वे ई-रिक्शा से कोर्ट से लौट रहे थे।

घटना सीमाना खंधा के पास की है, जहां बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने ई-रिक्शा को रोका, कृष्णा ढाड़ी को खींचकर नीचे उतारा और ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया। मृतक के चेहरे, सीने और शरीर के चार हिस्सों पर गोली लगने के निशान मिले हैं। ई-रिक्शा में सवार एक महिला मोनी देवी भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि कृष्णा ढाड़ी दो साल पहले मसूदन राम के बेटे शत्रुघ्न राम की हत्या के आरोप में जेल गए थे, और हाल ही में जमानत पर बाहर आए थे। इस हत्या को पुराने भूमि विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। एक साल पहले इसी पक्ष के श्रवण ढाढ़ी के दामाद विपिन ढाढ़ी की हत्या हलसी थाना क्षेत्र (लखीसराय) में कर दी गई थी। अब तीसरा शिकार कृष्णा ढाड़ी बने हैं।

कृष्णा ढाड़ी के 5 बेटे हैं, जो शत्रुघ्न राम की हत्या के मामले में पुलिस से बचते फिर रहे हैं। घटना के समय घर में केवल कृष्णा और उनकी पत्नी ही मौजूद थे। गांव में तनाव और दहशत का माहौल है।

घटना की सूचना पर अरियरी थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसपी, एसडीपीओ, एफएसएल टीम समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश भारती ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए गए हैं। शुरुआती जांच में घटना का कारण पुराना भूमि विवाद बताया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *