एजुकेशनशेखपुरा
Trending

राष्ट्रकवि जयशंकर प्रसाद प्रतिभा सम्मान समारोह में 50 छात्र सम्मानित

महेंद्रू स्थित घाघाघाट गणिनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रकवि जयशंकर प्रसाद प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 आयोजित किया गया। ईस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से आए बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर पास उच्च अंक प्राप्त प्रतिभाशाली 50 से ज्यादा छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

पटना के महेंद्रु स्थित घाघाघाट गणिनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रकवि जयशंकर प्रसाद प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 आयोजित हुआ। समारोह में बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर पास 50 से ज्यादा उच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार गुप्ता (IRAS) रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश कुमार (न्यायाधीश), डॉ.प्रो.नंद किशोर साह (पूर्व कुलपति), संजय गुप्ता (संयुक्त सचिव), उपेंद्र कुमार (संयुक्त सचिव) मौजूद रहे। अरुण कुमार साह (वरीय अंग्रेजी शिक्षक, नवोदय विद्यालय सह नवोदय विद्यालय शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपमहासचिव), अशोक गुप्ता, पंकज गुप्ता (कार्यपालक पदाधिकारी), मनोज कुमार (संयुक्त सचिव), प्रवीण कुमार (असिस्टेंट डायरेक्टर), इंजीनियर आलोक कुमार गुप्ता, डॉ.संजय गुप्ता (यूरोलॉजी पीएमसीएच), राजीव गुप्ता (डिप्टी कमिश्नर जीएसटी), सतेंद्र कुमार, एडवोकेट धर्मशीला कुमारी (पटना हाई कोर्ट), मुन्ना गुप्ता (एसएसबी), प्रो.विजय गुप्ता, यज्ञवेंद्र कुमार (ASO), डॉ.प्रदीप गुप्ता (PMCH), ममता साह (आकाशवाणी पटना), डॉक्टर प्रोफेसर नारद गुप्ता, अनिता गुप्ता, SI धर्मेंद्र कुमार, SI रौशन कुमार, ASI अंगद कुमार, ASI विकास गुप्ता, टीचर महेश कर्ण, ASI अभिमन्यु कुमार, सिपाही शत्रुधन, अमित कुमार, सुजीत गुप्ता, एडवोकेट रंजन कुमार और बाबा गणिनाथ समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सभी प्रमुख वक्ताओं ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं। उन्हें मोटिवेट किया और काउंसलिंग भी की। कार्यक्रम का आयोजन (शेल्टर) बैनर तले परितोष प्रभाकर और उनकी टीम ने किया। सभी अतिथियों का अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। मंच संचालन पंकज कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी सह अधिवक्ता धर्मशीला गुप्ता ने प्रस्तुत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!