क्राइम
Trending
धावा दल ने एक बाल श्रमिक को कराया मुक्त
श्रम विभाग समय समय पर अभियान चलाकर बाल मजदूरों को मुक्त कराता है लेकिन बाल मजदूरी का सिलसिला थमा नहीं है। बुधवार को एक होटल में छापेमारी कर धावा दल ने बाल श्रमिक को मुक्त कराया है।

श्रम संसाधन विभाग की धावा दल टीम ने शहर के जखराज स्थान स्थित न्यू गुप्ता स्वीट्स, केक्स और चाट कॉर्नर से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया। बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति, शेखपुरा को सौंप दिया गया। अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अरुण कुमार, मुरली मनोहर मणी, मिथलेश कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रदीप कुमार, शेखपुरा थाना पुलिस और पुलिस बल शामिल रहे।