शेखपुरा पुलिस ने लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर बड़ी कार्रवाई की। शेखपुरा थाना स्तर पर गठित टीम ने छापामारी अभियान के दौरान गैर-जमानतीय वारंट (NBW) के दो वारंटियों समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस के सख्त रुख का संदेश गया है।
गिरफ्तार NBW वारंटियों में पचना निवासी 65 वर्षीय रूपेश यादव, पिता स्वर्गीय बाजो यादव, और शेखपुरा निवासी 50 वर्षीय लम्बु माझी उर्फ शीबु राविदास, पिता सातो रविदास शामिल हैं। वहीं शराब के मामलों में चकदिवान निवासी 28 वर्षीय गुड्ड यादव तथा बुधौली निवासी संदीप कुमार (28), जयहिन्द कुमार (31) और राकेश यादव (45) को गिरफ्तार किया गया है।
Bihar News : 6634 क्विंटल धान कहां गया? शेखपुरा पैक्स घोटाले में एक और गिरफ्तारी!
पुलिस के अनुसार यह सभी गिरफ्तारियां लंबित कांडों के अनुसंधान और लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई हैं। छापामारी दल का नेतृत्व शेखपुरा थानाध्यक्ष पु०नि० धर्मेन्द्र कुमार ने किया। उनके साथ स०अ०नि० पंकज कुमार सिंह, स०अ०नि० सुरेन्द्र सिंह तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
शेखपुरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी वारंटियों की गिरफ्तारी और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई का अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।