Sheikhpura News : सुपर किंग ने तरुण संघ को 34 रनों से हराया

शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के दूसरे चरण के दूसरे मैच में शनिवार को सुपर किंग शेखपुरा ने तरुण संघ मकदुमपुर को 34 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में चार विकेट पर 280 रन का स्कोर खड़ा किया।
टीम की ओर से पीयूष ने 96 रन नाबाद, अर्णव 49, सचिन 28 एवं अक्षत ने 36 रन बनाया। तरुण संघ के चंद्रप्रकाश ने 40 रन पर तीन विकेट लिए। मैच जीतने के लिए तरुण संघ को 281 रन बनाने थे, परंतु पूरी टीम 246 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से राहुल ने 62, अभिमन्यु 39, सूरज 39 तथा हर्ष ने 21 रन बनाया। सुपर किंग की ओर से आशीष आशीष ने 43 रन पर 2, वैभव ने 47 पर दो तथा पीयूष ने 36 रन पर 2 लिए विकेट लिए।
सुपर किंग के पियूष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच एसकेआर कॉलेज बरबीघा के मैदान में खेला गया। अंपायरिंग मिथिलेश कुमार एवं रुद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर जिला संघ के पूर्व सचिव गंगा कुमार यादव एवं सचिव संजय कुमार मौजूद थे।