SPORTS

Sheikhpura News : सुपर किंग ने अमित क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया 

शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित जिला क्रिकेट लीग के दूसरे चरण के अंतिम चौथे मैच में शेखपुरा सुपर किंग ने अमित क्रिकेट क्लब शेखपुरा को 9 विकेट से हराकर चार महत्वपूर्ण अंक प्राप्त किया।

टॉस जीतकर अमित क्लब ने बनाए 178 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमित क्रिकेट क्लब ने 29 ओवर में 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। जिसमें रोशन ने 28, अमित अग्रवाल 58 एवं अमित कुमार ने 46 रन बनाए। जबकि सचिन ने 28 रन पर 3 एवं सोनू ने 23 रन पर 3 विकेट लिए।

1 विकेट के नुकसान पर सुपर किंग्स ने बनाए 179 रन

मैच जीतने के लिए शेखपुरा सुपर किंग को 179 रन बनाने थे, जो उसने 19 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर बना लिये। सचिन ने 70 रन नाबाद एवं अर्णव ने 69 रन नाबाद बनाए। एकमात्र विकेट पिंटू ने लिया।

सचिन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

विजेता टीम के सचिन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर का कार्य मिथिलेश कुमार ने किया मैच एस.के.आर.कॉलेज बरबीघा के मैदान में खेला गया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार, पूर्व सचिव गंगा कुमार यादव, अशोक कुमार एवं क्लब प्रतिनिधि दिनेश कुमार मौजूद थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *