शेखपुरा
Trending
शेखपुरा को 547 करोड़ की 16 योजनाएं मिलीं मंजूरी
शेखपुरा जिला के मंथन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी नगर निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नगर कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद रहे।

।मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत पूरे बिहार में 1002 करोड़ रुपए की लागत से 1327 योजनाएं शुरू की गईं। इसका मुख्य कार्यक्रम पटना में हुआ। इसमें सभी जिलों के डीएम और एसपी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े।
कैबिनेट की स्वीकृति के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग ने शेखपुरा जिले के चार नगर निकायों में 16 योजनाओं को मंजूरी दी। शेखपुरा नगर परिषद को तीन योजनाओं के लिए 254.74 करोड़ रुपए मिले। बरबीघा की आठ योजनाओं के लिए 180.61 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए। चेवाड़ा नगर पंचायत को 39.10 करोड़ रुपए और शेखपुरसराय नगर पंचायत की पांच योजनाओं के लिए 72.30 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई।
इन योजनाओं से सड़कों का निर्माण, नालों का निर्माण, पार्क और तालाबों का सौंदर्यीकरण, घाटों का विकास जैसे कार्य कराए जाएंगे।