बिजली कटौती अलर्ट: शुक्रवार को सुबह 3 घंटे शेखपुरा के पॉश इलाकों में नहीं रहेगी लाइट
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सुबह 7 बजे से पहले पानी भरने और अन्य जरूरी कार्य पूरे कर लें, ताकि तीन घंटे की बिजली कटौती से कोई असुविधा न हो।

शुक्रवार, 27 जून को शेखपुरा शहर के तीन महत्वपूर्ण फीडर — वीआईपी, कटरा और बरबीघा — की बिजली सेवा सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक तीन घंटे के लिए बाधित रहेगी। इस दौरान इन फीडरों से जुड़े उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति नहीं मिलेगी।
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार और सहायक अभियंता राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि बाजीतपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज को शेखपुरा पावर सब स्टेशन से डेडीकेटेड इंजीनियरिंग फीडर से जोड़ने का कार्य किया जाना है। इस कार्य के दौरान वीआईपी फीडर और कटरा फीडर की लाइन को पार करते हुए फीडर को आगे ले जाया जाएगा, जिसके चलते **सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीनों फीडरों की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में कॉलेज को बरबीघा फीडर से आपूर्ति दी जा रही थी, जिससे लो वोल्टेज सहित उपकरणों को चालू रखने में परेशानी हो रही थी। कॉलेज प्रशासन की मांग पर अब स्पेशल फीडर के जरिए सीधी बिजली आपूर्ति दी जाएगी।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सुबह 7 बजे से पहले पानी भरने और अन्य जरूरी कार्य पूरे कर लें, ताकि तीन घंटे की बिजली कटौती से कोई असुविधा न हो।