लखीसराय: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान जीविका द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र रही। सामाजिक विकास विधा के अंतर्गत दीदी अधिकार केंद्र पर आधारित यह झांकी महिलाओं के अधिकार, लैंगिक हिंसा के विरुद्ध संघर्ष, समानता और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन का सशक्त संदेश देती नजर आई।

झांकी के प्रथम भाग में जीविका दीदियों द्वारा दीदी अधिकार केंद्र के माध्यम से चलाए जा रहे नई चेतना अभियान – एक पहल बदलाव की ओर, महिला स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण से जुड़े जागरूकता कार्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। वहीं दूसरे भाग में लैंगिक हिंसा की स्थितियों और उसके बाद दीदी अधिकार केंद्र के माध्यम से महिलाओं को दिलाए जा रहे न्याय और अधिकारों को नाटकीय रूप में दर्शाया गया। खास बात यह रही कि झांकी में जीविका दीदियों ने स्वयं किरदार निभाकर प्रस्तुति को जीवंत बना दिया।

गांधी मैदान में कुल 14 झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें जीविका की झांकी को सबसे अधिक सराहना मिली। शुरुआत में झांकी को दसवें क्रम पर रखा गया था, लेकिन दर्शकों और आयोजन समिति की विशेष प्राथमिकता के चलते इसे दूसरे क्रम पर प्रस्तुत किया गया, जो इसके आकर्षण और प्रभाव को दर्शाता है।

झांकी को सफल एवं प्रभावशाली बनाने में सर्वोदय जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, लखीसराय की जीविका दीदियों की अहम भूमिका रही। झांकी का नेतृत्व जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अनीता कुमारी ने किया। इसके अलावा जीविका के जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों ने भी अपने-अपने दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन करते हुए सराहनीय योगदान दिया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड कार्यालयों में प्रखंड परियोजना प्रबंधक तथा सभी सामुदायिक संगठनों में संगठन अध्यक्ष जीविका दीदियों द्वारा झंडोत्तोलन भी किया गया। संपूर्ण आयोजन ने महिला सशक्तिकरण, अधिकार और सामाजिक न्याय के प्रति जीविका की प्रतिबद्धता को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
