शुक्रवार रात करीब 11 बजे शेखपुरा साइबर थाना की टीम ने कुसुम्भा थाना क्षेत्र के देवले गांव के पूरब-दक्षिण नदी किनारे खाली जमीन पर छापेमारी की। पुलिस को देख दो युवक भागने लगे। एक को पकड़ लिया गया, दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार युवक ने अपना नाम रौशन कुमार उर्फ गुलशन कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता आनंदी पासवान, निवासी देवले, थाना कुसुम्भा बताया। फरार युवक का नाम प्रवीण कुमार, पिता उपेन्द्र तांती, निवासी देवले, थाना कुसुम्भा बताया गया।
रौशन कुमार पर फर्जी सिम और फेक ईमेल आईडी से ALKHAIR ISLAMIC BANK और अन्य फाइनेंस कंपनियों के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी और पेज बनाकर लोन देने का विज्ञापन देने का आरोप है। वह फर्जी लोन अप्रूवल पेपर बनाकर लोगों को गुमराह करता था। फिर क्यूआर कोड भेजकर ऑनलाइन पैसे मंगवाता था। इस तरह साइबर ठगी करता था।
गिरफ्तारी के बाद रौशन कुमार के खिलाफ शेखपुरा साइबर थाना में कांड संख्या 07/25, दिनांक 12 अप्रैल 2025 को बीएनएस की धारा 318(4), 319(2), 303(2), 61(2) और आईटी एक्ट 2008 की धारा 66सी के तहत मामला दर्ज किया गया।
छापेमारी टीम का नेतृत्व साइबर क्राइम डीएसपी सह शेखपुरा साइबर थाना प्रभारी ज्योति कुमारी ने किया। टीम में शेखपुरा साइबर थाना के पु.नि. मुकेश कुमार, पु.नि. जय प्रकाश सिंह, कुसुम्भा थाना प्रभारी पु.अ.नि. अमरेश कुमार सिंह अपने गश्ती दल के साथ शामिल थे। साथ में सि. सरोज पासवान, गृह रक्षक चालक अधीन कुमार, सनोज कुमार और पुलिस केन्द्र के सशस्त्र बल भी मौजूद थे।
पुलिस ने मौके से हल्का आसमानी रंग का टेक्नो मोबाइल, एक और आसमानी रंग का टेक्नो मोबाइल और काले रंग का ओप्पो मोबाइल बरामद किया।