
रामाधीन महाविद्यालय, शेखपुरा के स्नातक सत्र 2023-27 के सेमेस्टर-1 के वे छात्र-छात्राएं, जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भर दिया है, उन्हें सेमेस्टर-2 में नामांकन और पंजीयन फॉर्म भरने से पहले दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना होगा। यह प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक चलेगी।
सत्यापन संबंधित विषय के विभागाध्यक्ष द्वारा किया जाएगा। इसके बाद छात्राओं का ऑनलाइन सत्यापन पीजी भवन में और छात्रों का ऑनलाइन सत्यापन कला भवन में किया जाएगा।
सत्यापन के समय छात्रों को तीन दस्तावेज लाना अनिवार्य है। पहला, रजिस्ट्रेशन स्लिप। दूसरा, सेमेस्टर-1 का एडमिट कार्ड। तीसरा, सेमेस्टर-2 के लिए विषय चयन की प्रति।
महाविद्यालय प्रशासन ने सभी पात्र छात्र-छात्राओं से समय पर दस्तावेज सत्यापन कराने की अपील की है।