शेखपुरा: शेखोपुरसराय प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आगामी 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान (एमडीए) की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के सफल संचालन और समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक दवा पहुंचाने की रणनीति को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में शेखोपुरसराय प्रखंड कार्यालय सभागार में ब्लॉक कोऑर्डिनेशन कमेटी की एकदिवसीय बैठक आयोजित की गई।
Bihar News : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर शेखपुरा में शोक की लहर!
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आईसीडीएस, जीविका, नगर पंचायत, पंचायती राज एवं शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित गौरव ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर और आजीवन कष्ट देने वाली बीमारी है, जिससे बचाव के लिए एमडीए अभियान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में केवल स्वास्थ्य विभाग ही नहीं, बल्कि सभी संबंधित विभागों का सक्रिय सहयोग जरूरी है।
Bihar News : 29 जनवरी को शेखपुरा में 5 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, कई 33 केवी फीडर होंगे बंद!
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग, जीविका से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, विकास मित्र, राशन डीलर और नगर निकाय के कर्मी लोगों को दवा सेवन के लिए जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएंगे। जनसहभागिता से ही फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
Bihar News : शेखपुरा में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, छात्राओं को दिलाई गई शपथ!
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपिन कुमार ने बताया कि हाल में कराए गए नाइट ब्लड सर्वे के अनुसार शेखपुरा जिले का माइक्रो फाइलेरिया रेट 1 प्रतिशत पाया गया है, जिसमें सबसे अधिक 1.6 प्रतिशत दर बरबीघा प्रखंड की है। इसे ध्यान में रखते हुए आगामी एमडीए राउंड में अल्बेंडाजोल, डीईसी के साथ आईवरमेक्टिन दवा का सेवन कराया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवा नहीं दी जाएगी। शेखोपुरसराय प्रखंड की कुल जनसंख्या 88,686 में से 75,383 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिला स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है।
Bihar News : सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर लगेगी रोक, नीतीश सरकार ने बनाई उच्चस्तरीय कमेटी!
बैठक में जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार, बीसीएम रंजीत कुमार, कुंदन कुमार तथा पिरामल संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।