14 अप्रैल से महादलित टोलों में विकास शिविर शुरू होंगे
14 अप्रैल को पहला शिविर जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के उखदी महादलित टोला में लगेगा। इसमें सभी विभागों की भागीदारी रहेगी।

मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों में विशेष विकास शिविर को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। इसकी अध्यक्षता प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों ने की। प्रशिक्षण में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिनिधि, बैंक कर्मी, थाना प्रभारी, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, महिला पर्यवेक्षिका, विकास मित्र, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, टोला सेवक, स्वच्छता पर्यवेक्षक और जीविका से जुड़े सामुदायिक उत्प्रेरक शामिल हुए।
बिहार महादलित विकास मिशन, पटना के निर्देश पर 14 अप्रैल 2025 से सभी अनुसूचित जाति और जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में सरकार की 22 योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को दिया जाएगा। इनमें राशन कार्ड, आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, आंगनवाड़ी और विद्यालयों से जोड़ने जैसी योजनाएं शामिल हैं।
शिविर से पहले सभी पदाधिकारियों को लाभुकों की पहचान कर योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। 14 अप्रैल को पहला शिविर जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के उखदी महादलित टोला में लगेगा। इसमें सभी विभागों की भागीदारी रहेगी।