पॉलिटिकलशेखपुरा
Trending

पहलगाम हमले के विरोध में कांगेस का कैंडल मार्च, आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की गई। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की हत्या के विरोध में कांग्रेस ने शेखपुरा में कैंडल मार्च निकाला। जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी और कार्यकारी अध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मार्च में हिस्सा लिया।

कैंडल मार्च कांग्रेस कार्यालय आज़ाद हिंद आश्रम से शुरू हुआ। यह शहर के दल्लू चौक तक निकाला गया। मार्च में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शहर के अन्य वर्गों के लोग भी शामिल हुए। सभी ने हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए।

मार्च के दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद हाय-हाय’ के नारे गूंजते रहे। कार्यकारी अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि यह हमला कायरता की पराकाष्ठा है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का अनुरोध किया।

मार्च में युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार, कांग्रेस नेत्री किरण देवी, श्रवण कुमार, सन्नी कुमार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!