Bihar : बिहार का अजब केस – अस्पताल में मोबाइल झाड़फूंक वायरल!
“जमुई जिले से अंधविश्वास का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सांप के डंसे एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के बजाय परिजनों ने मोबाइल पर तांत्रिक से बात कर अगरबत्ती जलाकर झाड़फूंक शुरू कर दी। इस पूरे वाकये का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।”

जमुई: जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत छापा धपरी गांव में बुधवार की रात एक युवक को सांप ने डंस लिया। पीड़ित युवक की पहचान साजन कुमार (26 वर्ष), पिता ब्रह्मदेव यादव, निवासी छापा धपरी, के रूप में हुई है।
Bihar : घर बैठे पिंडदान? गयाजी में अब संभव – ई-पिंडदान की नई सुविधा!
जानकारी के अनुसार, साजन अपने घर के पास बैठा था तभी अचानक सांप ने उसे डंस लिया। परिजनों ने तुरंत उसे रेफरल अस्पताल, झाझा में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Sheikhpura : महिलाओं की नई ब्रिगेड… भाजपा का नया मोर्चा तैयार!
लेकिन इस दौरान एक हैरान करने वाला वाकया हुआ। अस्पताल में ही एक तांत्रिक से मोबाइल फोन पर बात कराई गई। तांत्रिक ने युवक के परिजनों से कहा कि अगरबत्ती जलाकर झाड़फूंक करो, तभी इलाज होगा। इतना ही नहीं, परिजनों ने मोबाइल पर तांत्रिक की बात मानते हुए अस्पताल में झाड़फूंक भी किया।
Sheikhpura : बीते 20 सालों की मेहनत ने बनाई डॉ. नूर फातिमा को पूरे बिहार के लिए प्रेरणा!
इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। लोगों का कहना है कि जब अस्पताल में डॉक्टर और दवा हैं तो अंधविश्वास के चक्कर में मरीज की जान क्यों खतरे में डाली जा रही है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं कि अस्पताल में अंधविश्वास फैलाने वालों पर रोक क्यों नहीं लगाई गई।
Sheikhpura : शेखपुरा में झूम उठा जन्माष्टमी का जश्न, ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र बना श्रद्धा का संगम!
फिलहाल युवक का इलाज जारी है।
Scratch cards are such a fun, quick thrill! Seeing Boss77 offer a streamlined mobile experience with their app download is smart. Looking for a legit boss77 vip platform is key, and easy access via GCash is a huge plus for PH players! 👍