शेखपुरा में आने वाले त्योहारों को लेकर प्रशासन ने इस बार कोई ढील नहीं देने का मन बना लिया है। नगर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस ने साफ शब्दों में ऐलान कर दिया—अब पर्व शोर-शराबे नहीं, शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाएंगे।
Bihar News : बिहार में सुशासन या जंगलराज? CPI का बड़ा आरोप—“बहू-बेटियां असुरक्षित, सरकार बेबस!
बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने दो टूक कहा कि सरस्वती पूजा और महाशिवरात्रि के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर किसी ने नियम तोड़ने की कोशिश की तो न सिर्फ डीजे जब्त किया जाएगा, बल्कि संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई और एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
Bihar News : बस स्टैंड से लेकर सब्जी मंडी तक—करोड़ों की बोली, नगर परिषद की कमाई में इज़ाफा!
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि ध्वनि प्रदूषण, हुड़दंग या धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और जरूरत पड़ी तो सख्त कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में मौजूद पूजा समितियों के प्रतिनिधियों, डीजे संचालकों और वार्ड पार्षदों को प्रशासन की ओर से साफ संदेश दिया गया कि नियमों का पालन सभी को करना होगा। पूजा समितियों ने भी प्रशासन को पूरा सहयोग देने और पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का भरोसा दिलाया।
National News : जहां 3 करोड़ ने लगाई डुबकी, वहीं शंकराचार्य को रोका गया! संगम पर क्यों टूटी परंपरा?
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की कि अगर कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत थाना को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
Bihar News : जब ज़मीन पर उतरा कैलाश, मोतिहारी में विराजे दुनिया के सबसे विशाल महादेव!
इस अहम बैठक में एएसआई पंकज कुमार सिंह, वार्ड पार्षद सरवन कुमार, आनंदी यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।