Bihar News : दिशा की बैठक में बरबीघा नगर परिषद के सभापति ने उठाई जन समस्याएं!
शेखपुरा: बरबीघा नगर परिषद के सभापति सोनू कुमार ने जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक में नगर परिषद क्षेत्र की कई गंभीर जन समस्याओं का निराकरण आवश्यक बताया। उन्होंने सबसे पहले नगर परिषद क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थल उपलब्ध कराने का आदेश जारी करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि Stormwater Drainage System लागू करने हेतु विभाग ने बुडको को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक डीपीआर तैयार नहीं हुआ है, जिससे जल निकासी संबंधी समस्याएं बनी हुई हैं।
Bihar News : शेखपुरा में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत स्कूल बैग और बेबी किट का वितरण!
सभापति ने महावीर चौक (मिशन चौक) पर लगने वाले भीषण जाम का मुद्दा उठाते हुए वारसलीगंज रोड से महावीर मंदिर के पीछे बिहार रोड तक पुल और बाईपास निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही पुराने और नए क्षेत्र में कवर तार बदलने के निर्देश देने की भी मांग की।

Bihar News :शेखपुरा में बच्चों के लिए खेल-खेल में योग कार्यक्रम का आयोजन!
उन्होंने नगर क्षेत्र में जलनिकासी सुधारने के लिए विभिन्न नालों और पैन की उड़ाही एवं सफाई पर ध्यान देने की जरूरत बताई। इसमें अम्बाबीघा गांव के पास से तेउसाईन पैन होते हुए बढ़नपुरा मुसहरी, मदारीचक, उखदी-जगदीशपुर से शेखपुरा जिला सीमा तक, पुनेसरा नहर से शेरपर होते हुए जिला सीमा तक, नसीबचक से तेउसाईन पैन, शेरपर खन्धा पैन होते हुए मदारीचक से जिला सीमा तक, शेरपर पोखर के पास से मदारीचक, उखदी खन्धा होते हुए जिला सीमा तक, रामपुर सिंडाय हटिया से मिशन ओपी होते हुए उलुआ पर तक, मिशन चौक से बिहारशरीफ रोड तक और बजरंगबली पुल के पीछे आरसीसी नाला ढक्कन सहित पुल निर्माण, साथ ही सरमेरा-मोकामा रोड से कोयरीबीघा होते हुए रेलवे लाइन के पूरब केवटी की ओर जाने वाली पैन शामिल हैं।
Bihar News : किसानों की समस्याओं को लेकर 12 जनवरी को सीपीआई का आंदोलन!
सोनू कुमार ने कहा कि इन समस्याओं के समय पर समाधान न होने से नगर क्षेत्र में जलजमाव, यातायात जाम और स्वच्छता की स्थिति और गंभीर हो सकती है। उन्होंने जिला प्रशासन से इन सभी मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया।






