Sheikhpura News : सरस्वती पूजा को लेकर 35 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

शनिवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी द्वारा आगामी बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, कर्मियों सहित पूजा समितियों के प्रतिनिधियों को संयुक्त रूप से संबोधित किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में आम तौर पर सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण रूप से मनाया जाता रहा है। फिर भी किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इस हेतु जिला प्रशासन शेखपुरा द्वारा व्यवस्था की जा रही। जिले में 35 स्थलों को चिन्हित कर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी अथवा कर्मियों का सहयोग प्राप्त करते हुए सूचना संग्रह करते हुए आवश्यकतानुसार असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह उपद्रव फैलाने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। संपूर्ण बिहार में नशाबंदी लागू है इस हेतु ज्यादा से ज्यादा छापामारी करें एवं गिरफ्तार करें। सरस्वती पूजा समिति को निर्देश दिया गया कि बिना सक्षम प्राधिकार के अनुमति के प्रतिमा पंडाल स्थापित नहीं किया जाय।

आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले 02 या 03 फरवरी को बसंत पंचमी उत्सव मनाया जाएगा। सभी प्रतिमा का विसर्जन अनिवार्य रूप से 04 फरवरी तक कर लिया जाय। आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विसर्जन के समय संवेदनशील स्थलों विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। संयोजक/आयोजक जुलूस के दौरान पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने को कहा गया है। जुलूसों का नियंत्रित करने हेतु भा॰अ॰ अधिनियम की धारा 30, 32 के अंतर्गत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। जबकि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध धारा 353 -1 तथा 192 भा॰न॰सं॰ में दिये गये प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीजे एवं अश्लील संगीत बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। विसर्जन स्थलों पर पानी की गहराई को देखते हुए प्रशिक्षित गोताखोरों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश भी निर्गत किया गया है। साथ ही विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

एसडीओ व डीएसपी संपूर्ण प्रभार में रहेंगे
विधि व्यवस्था संधारण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम होती है। जिला पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से शांतिपूर्ण पूजा सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन को सहयोग देने की अपील की गई। अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा एवं पुलिस उपाधीक्षक ज्योति कश्यप को सरस्वती पूजा 2025 के दौरान अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दंडाधिकारियों /पुलिस पदाधिकारियों के नोडल प्रतिनियुक्त करते हुए अपने निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को सम्पन्न कराने को कहा गया है। अपर समाहर्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक पुलिस केन्द्र को वरीय प्रभार देते हुए भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था का संधारण करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित रहे।