पॉलिटिकल

Bihar News : तेजप्रताप का चूड़ा-दही भोज! तेजस्वी को भेजेंगे न्योता!

पटना: जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले चूड़ा-दही भोज को लेकर बड़ा राजनीतिक और सामाजिक संदेश दिया है। उन्होंने साफ किया कि यह कार्यक्रम केवल पार्टी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल और उप मुख्यमंत्रियों को भी औपचारिक रूप से आमंत्रण भेजा जाएगा। तेज प्रताप ने कहा कि यह आयोजन बिहार की सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ा है और इसमें पूरे बिहार से लोग शामिल हो सकते हैं

Bihar News : पाकिस्तान से आई हवाओं ने बिहार को बना दिया फ्रीजर!

तेज प्रताप यादव ने बताया कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन पार्टी की ओर से चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व पारंपरिक रूप से चूड़ा, दही, गुड़ और तिलकुट के साथ मनाया जाता है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से सभी वर्गों के लोगों को निमंत्रण कार्ड दिए जा रहे हैं।

Bihar News : पटना HC पहुंचे कांग्रेस नेता, चुनाव आयोग के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत!

इस मौके पर तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट किया कि यह भोज सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है, न कि किसी एक राजनीतिक वर्ग का कार्यक्रम। उन्होंने कहा कि “जो भी बिहार से आना चाहते हैं, वे इस आयोजन में शामिल हो सकते हैं।

Bihar News : राबड़ी आवास में तहखाने का दावा, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लगाए गंभीर आरोप!

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए तेज प्रताप यादव ने एक अन्य मुद्दे पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने उत्तराखंड की एक मंत्री के पति द्वारा बिहार की बेटियों को लेकर की गई कथित अभद्र टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान करने वालों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ माफी मांग लेने से मामला खत्म नहीं हो जाता और सवाल उठाया कि “क्या बिहार की बेटियों ने उन्हें माफ कर दिया है?

Bihar News : पटना की समीक्षा रंजन बनी मिस यूनिवर्स बिहार, जयपुर में जीता खिताब!

तेज प्रताप यादव ने कहा कि यदि किसी को सच में अपनी गलती का अहसास है, तो उसे बिहार की धरती पर आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा कि बिहार की बेटियों के सम्मान से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।

Bihar News : 14 साल का बिहारी खिलाड़ी… राष्ट्रपति ने दिया बाल पुरस्कार!

मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाला यह चूड़ा-दही भोज अब राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें सत्ता और विपक्ष के बड़े नेताओं को एक मंच पर आमंत्रित करने की बात कही गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *