शेखपुरा

Bihar News : बरबीघा में एबीवीपी का नया जोश! नई नगर कार्यकारिणी घोषित, छात्र और राष्ट्रहित पर जोर!

बरबीघा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बरबीघा नगर इकाई का बुधवार को पुनर्गठन किया गया। ड्रीम क्लासेज कोचिंग सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में पुरानी नगर इकाई को भंग कर नई नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत परिषद गीत से हुई, इसके बाद स्वामी विवेकानंद और माता सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया।

Bihar News : आत्मनिर्भर भारत–‘हर घर स्वदेशी’ अभियान को लेकर भाजपा का जनसंपर्क!

नई नगर कार्यकारिणी में एसकेआर कॉलेज, बरबीघा के डॉ. राजगोपाल को नगर अध्यक्ष और स्पर्श कुमार को नगर मंत्री नियुक्त किया गया। नगर उपाध्यक्ष के रूप में आचार्य गोपाल, यशपाल और संतोष कुमार को जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा, पवन कुमार, राजा कुमार, छोटी कुमारी, अमन कुमार और विक्रम कुमार को सहमंत्री बनाया गया।

Bihar News : टाटी नरसंहार: 23 साल बाद भी शेखपुरा के सवाल ज़िंदा, शहादत दिवस बना सत्ता और सामंतवाद पर प्रहार!

विभागीय प्रमुखों में नगर एसएफएस प्रमुख राज किशन, एसएफडी प्रमुख प्रभाकर कुमार, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख कुमारी (रूप), खेलो भारत प्रमुख छोटी कुमारी, सोशल मीडिया प्रमुख अंकुश कुमार, मीडिया प्रभारी अमित कुमार और कार्यालय मंत्री शिवम कुमार शामिल हैं। नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बिहारी कुमार, रोहित कुमार, शंकर कुमार, अमित कुमार समेत अन्य कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया।

Bihar News : तैलिक साहू समाज को मिला नया नेतृत्व, राहुल अकेला को कमान!

कार्यक्रम में शेखपुरा जिला प्रमुख गणनायक मिश्र और विभाग संयोजक आकाश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व कार्यकर्ता विकास कुमार, शुभम कुमार, अंकित त्रिवेदी, शिवम कुमार और शुभम आनंद भी मौजूद थे।

Bihar News : शेखपुरा में तुलसी माता का भव्य पूजन, देखें खास दृश्य!

अतिथियों ने नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए छात्रहित, राष्ट्रहित और समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया। इस पुनर्गठन के माध्यम से एबीवीपी का उद्देश्य नगर इकाई को और मजबूत बनाना और छात्र जीवन में सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *