पटना: पटना सिटी के बाड़े गली स्थित एक गेस्ट हाउस से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की। मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल कुछ युवकों के बारे में सूचना मिली थी, जिस पर पटना सिटी डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी की।
Bihar : शेखपुरा में दिल दहला देने वाली हत्या! तीन गिरफ्तार, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार!
तलाशी के दौरान गेस्ट हाउस में चार युवक मौजूद थे। पुलिस ने तीन पिस्टल, सात मैगजीन और पांच खोखा बरामद किए। गिरफ्तार युवक की पहचान अमृतसर, पंजाब निवासी जसकरण प्रीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस अब हथियारों की सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी पटना में किसको हथियार सप्लाई करने आया था।
Bihar : नाना पाटेकर सहित चार अपराधी गिरफ्तार!
इसी बीच, पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुंबई के ठाणे से कुख्यात अपराधी सूरज उर्फ भैंसिया को भी गिरफ्तार किया। सूरज पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था और विभिन्न मामलों में वांछित था।
Bihar : जदयू नेत्री ने राजद विधायक पर FIR दर्ज कराई, हत्या की धमकी और जमीन कब्जा का आरोप!
वहीं, मालसलामी थाना पुलिस ने छुटकी नगला इलाके में फायरिंग कर रहे हाल ही में जेल से छूटे दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया। उनकी पहचान अभिषेक कुमार (25) और महेश कुमार (22) के रूप में हुई। इनके पास से तीन देसी कट्टा, चार गोलियां, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किए गए।
Bettiah : बेटी पढ़ाओ, बेटियां अधूरी तालीम में फंसी!
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण पाने और हथियारों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए की गई। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Sheikhpura : ECG से लेकर कैंसर टेस्ट तक – सब फ्री! बरबीघा अस्पताल में लगा मेगा हेल्थ कैंप!
इस कार्रवाई से पटना पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण में उनकी तत्परता स्पष्ट हुई है। शहर में हाल के समय में हथियारों और कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी से कानून व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद बढ़ गई है।