
बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में विकास की योजनाएँ ज़मीन पर भले न दिखें, लेकिन शिलान्यासों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर विकास विभाग की एक ही योजना का अब तक दो बार शिलान्यास हो चुका है — और तीसरे की तैयारी ज़ोरों पर है।
पहले चरण में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 मई 2025 को इस योजना का विधिवत शिलान्यास किया था। इसके कुछ ही दिनों बाद, 8 जून को स्थानीय विधायक सुदर्शन कुमार — जो खुद को ‘विकास पुरुष’ घोषित कर चुके हैं — ने उसी योजना का दोबारा शिलान्यास कर दिया।
अब चर्चा है कि तीसरे चरण का शिलान्यास भी जल्द होगा। इस बार की ख़ास बात यह है कि शिलापट्ट में खुद को प्रमुखता से दर्ज कराने वाले विधायक जी स्वयं एक और बार उस योजना का पत्थर रखने के लिए तैयार हैं। सूत्रों के अनुसार, यह कार्यक्रम “विधानसभा चुनाव विशेष” के अंतर्गत होगा, जहाँ विकास से ज़्यादा चर्चा पोस्टर और पत्थर की होगी।
स्थानीय जनता इस घटनाक्रम को लेकर चुटकी ले रही है — “काम एक बार नहीं हो रहा, लेकिन उद्घाटन हर महीने हो रहा है!”
अब देखना यह है कि तीसरे शिलान्यास के बाद काम ज़मीन पर उतरता है या फिर पत्थर ही विकास का प्रतीक बन कर रह जाएगा।
