
बेगूसराय । बाढ़ की विकट स्थिति से जूझ रहे मटिहानी प्रखंड के महेन्द्रपुर, बलहपुर और सिंहपुर गांव में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया।
Politics : क्या चुनाव में हुआ है वोटों का बड़ा खेल? राहुल गांधी के आरोप से हिल गया पूरा सिस्टम?
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे आईएमए हॉल से हुई, जहां न्यायाधीश करुणानिधि प्रसाद आर्य, डॉ. ए.के. राय, एस.बी.पी. सिंह, डॉ. एस.बी.पी. शर्मा, डॉ. राम रेखा, डॉ. पंकज कुमार सिंह और डॉ. बलवान ने हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री से भरी गाड़ियों को रवाना किया।
Bhagalpur : बोल्डर थे या बबलगम? गंगा के सामने बिखर गया 6 करोड़ का दंभ!
इसके बाद डॉ. पंकज कुमार सिंह और डॉ. बलवान ने स्थानीय ग्रामीणों—पूर्व मुखिया बिपिन सिंह (बलहपुर), अजीत, राजेश सिंह, राहुल कुमार और अन्य लोगों की मदद से प्रभावित परिवारों तक घर-घर जाकर राशन और दवाइयाँ पहुंचाईं। राहत सामग्री में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक जैसी जरूरी खाद्य सामग्री के साथ मवेशियों के लिए चारा और बेसिक दवाइयाँ शामिल थीं।
Politics : 1987 या 1989? सच बताइए उपमुख्यमंत्री जी!
ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले 10 दिनों से किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी राहत सामग्री से वंचित थे। पूरा इलाका जलमग्न है, जिससे आवागमन और आजीविका दोनों प्रभावित हैं। मवेशियों के चारे की कमी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।
Sheikhpura : शेखपुरा में गूंजेगा देशभक्ति का स्वर, आज निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा
आईएमए के सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा, “हमारा राहत वितरण अभियान जारी रहेगा। जैसे ही पानी घटेगा, प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा, ताकि बाढ़ के बाद होने वाली बीमारियों की रोकथाम की जा सके।”
Sheikhpura : 50 हज़ार से ज़्यादा श्रद्धालु… भोलेनाथ का ऐसा दरबार आपने नहीं देखा होगा!
स्थानीय लोगों ने आईएमए और आईडीए टीम के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और इसे कठिन समय में उम्मीद की किरण बताया।