शेखपुरास्पोर्ट्स
Trending

68 खिलाड़ी शेखपुरा से लखीसराय रवाना होंगे 20 मई को

इस बड़ी टीम के चयन पर शेखपुरा में खेल प्रेमियों में उत्साह है। शेखपुरा स्टेशन से टीम को विदा किया गया। सभी ने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की कामना की।

5वीं राज्यस्तरीय ताइक्वांडो क्यूरगी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शेखपुरा से 68 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 21 और 22 मई को लखीसराय के खेल भवन में होगी। सभी खिलाड़ी 20 मई को शाम 5 बजे शेखपुरा से लखीसराय के लिए रवाना होंगे।

ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि जिला टीम का नेतृत्व कोच हर्ष उज्जवल और राज साक्षी कसक करेंगे। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने वालों में एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शेखर सुमन, अध्यक्ष आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष मानव गुप्ता समेत अन्य सदस्य शामिल रहे।

सचिव कुंदन कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों ने लंबे समय से अभ्यास किया है। उम्मीद है कि इस बार शेखपुरा के खिलाड़ी पदकों की झड़ी लगाएंगे।

प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर, कैडेट, सब-जूनियर वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। सीनियर वर्ग में आशिष कुमार, हर्षवर्धन, राजश्री और शिवानी शामिल हैं। जूनियर बॉयज़ में साहिल रजक, सुधांशु, विवान, अभिनव राज, राम, सूरज कुमार, सुधांशु राज, यशवंत कुमार, स्वर्ण राज, सनी कुमार, रजनीश कुमार, आर्यन कुमार और रामवीर कुमार का चयन हुआ है। जूनियर गर्ल्स में प्रिया, खुशी, ऋषिका कश्यप, सृष्टि, सुबुही और रिया शामिल हैं।

कैडेट बॉयज़ में ऋषिकेश कुमार, अमरजीत कुमार, पीयूष कुमार, आयुष राज वर्मा, विश्वजीत कुमार, रोहित सैनी, ओम शंकर, अभिजीत कुमार, नीतिक झा शामिल हैं। कैडेट गर्ल्स में वर्षा, सोनाली, आयुषी, प्रियांशु, साक्षी कुमारी, अन्वेशा सिन्हा, खुशबू, प्रीति, मुननी कुमारी और सिमरन कुमारी का चयन हुआ है।

सब-जूनियर बॉयज़ में गणेश कुमार, अनिकेत कुमार, आयुष कुमार, अभिनव कुमार, कौशल कुमार, समर्थ गुप्ता, पंकज कुमार, अंश कुमार, इशु कुमार, मानव कुमार, शेखर सुमन, शिशुपाल कुमार और उत्कर्ष शामिल हैं। सब-जूनियर गर्ल्स में करिश्मा कुमारी, श्रेया दीक्षित, ऋतु कुमारी, मुननी कुमारी, रुनझुन कुमारी, मुष्कान कुमारी, संजना कुमारी, स्वीटी कुमारी और गरिमा का चयन हुआ है।

फ्रेशर्स वर्ग में रिया, राजनंदनी, राम, गरिमा, मुननी और उत्कर्ष शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!