Sheikhpura News : वसंतोत्सव पर फेस आर्ट व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

शुक्रवार को समाहरणालय परिसर के परेड मैदान में वसंतोत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव का उद्घाटन जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस कार्यक्रम के प्रतिम चरण में फेस आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों के द्वारा विभिन्न थीम पर आर्ट एवं पेंटिंग बनाया गया। इस कार्यक्रम के उपरांत प्रोत्साहन हेतु उनके बीच अवॉर्ड भी वितरण किया गया।

पेंटिंग वर्ग में प्रथम स्थान संत कोलंबस विद्यालय के वर्ग 07 के छात्र आलोक राज को मिला है, जिन्होंने सोशल मीडिया थीम पर अपनी पेंटिंग की प्रस्तुति दी। द्वितीय स्थान पर +2 राजो सिंह उच्च विद्यालय के नवम वर्ग के छात्र आकाश कुमार को मिला, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण एवं तृतीय स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा पंक्ति कुमारी को मिला, जिन्होंने होली के महत्व थीम पर अपनी कला की प्रस्तुति की।

वही फेस आर्ट वर्ग में प्रथम स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा प्रतिभा पाटिल को मिला, जिसने मुंडा जनजाति को अंकित करते हुए अपने फेस पर आर्ट की प्रदर्शनी की। श्रेया कुमारी को सोशल मीडिया पर फेस आर्ट के लिए द्वितीय स्थान एवं संत कोलंबस विद्यालय के छात्र अमान को जल जीवन हरियाली थीम के लिए फेस आर्ट पर सम्मानित किया गया।

कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
संध्या 05 बजे से विभिन्न कलाकारों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में सृष्टि फाउंडेशन के द्वारा नटराज प्रस्तुति, मेरे ढोलना गीत पर प्रस्तुति के साथ साथ महाराष्ट्र के लावणी नृत्य एवं राधा कृष्ण आधारित होली मिलन पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण के अलावा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे ।
