लखीसराय: शहर का केआरके हाई स्कूल ग्राउंड बुधवार को कबड्डी प्रेमियों के लिए उत्सव स्थल में तब्दील हो गया, जब 51वीं बिहार स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप 2026 के दूसरे दिन मुकाबले खेले गए। मैदान पर पसीना, रणनीति और जज़्बे की ऐसी जंग देखने को मिली, जिसने दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखा। बिहार के विभिन्न जिलों से आई 16 टीमों के बीच हुए मुकाबलों ने यह साफ कर दिया कि इस बार खिताब की दौड़ बेहद कांटे की होने वाली है।

दूसरे दौर के मुकाबलों में मेजबान लखीसराय ने घरेलू दर्शकों के समर्थन का पूरा फायदा उठाया। तेज रेड और मजबूत डिफेंस के दम पर लखीसराय ने सहरसा को 34–15 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लखीसराय की टीम शुरू से ही आक्रामक नजर आई और विपक्षी खिलाड़ियों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

Bihar News : जयनगर में लखीसराय के पहलवानों का जलवा, अंडर-15 फेडरेशन कप में दो स्वर्ण समेत सात पदक!
वहीं, बेगूसराय और कटिहार के बीच खेला गया मुकाबला दिन के सबसे संघर्षपूर्ण मैचों में शामिल रहा। दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर लगातार दबाव बनाया, लेकिन अंतिम क्षणों में बेहतर तालमेल के दम पर बेगूसराय ने कटिहार को 45–38 अंकों से पराजित कर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली।

Bihar News : लखीसराय में जिला स्तरीय फुटबॉल टीम गठन को लेकर हुई अहम बैठक!
बक्सर की टीम ने अपने अनुभव और संतुलित खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए रोहतास को 56–37 अंकों से हराया। बक्सर के रेडरों ने विपक्षी डिफेंस को बार-बार तोड़ा, जबकि डिफेंडरों ने निर्णायक मौकों पर बेहतरीन टैकल कर मैच को एकतरफा बना दिया।

दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला पटना और भोजपुर के बीच खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच लगातार बढ़त और बराबरी का खेल चलता रहा। अंततः पटना ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए भोजपुर को 56–40 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि दूसरे दिन के मुकाबलों के बाद लखीसराय, पटना, बेगूसराय और बक्सर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। शुक्रवार को इन चारों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद विजेता टीमें फाइनल में खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।

Bihar News : सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर लगेगी रोक, नीतीश सरकार ने बनाई उच्चस्तरीय कमेटी!
मैच से पूर्व बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुमार विजय, लखीसराय के एसडीओ प्रभाकर कुमार, नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन शंभू कुमार, सीनियर वाइस चेयरमैन कृष्णदेव प्रसाद, सचिव राकेश कुमार, संयुक्त सचिव सुनील कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, डॉ प्रवीण कुमार सिंहा, डॉ पंकज कुमार, लाल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

आयोजन को यादगार बनाने के उद्देश्य से जिला कबड्डी संघ लखीसराय की ओर से मुख्य अतिथियों, तकनीकी अधिकारियों, रेफरी, सरकारी शिक्षकों और पत्रकारों को स्मृति स्वरूप टी-शर्ट प्रदान की गई। वहीं प्रतियोगिता से बाहर हुई रोहतास, भोजपुर, सारण, वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, गया, नवादा और मुंगेर की टीमों को जर्सी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Bihar News : कुंदन कृष्णन को गैलेंट्री मेडल, 22 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति और विशिष्ट सेवा पदक!
दूसरे दिन के मुकाबलों ने यह संदेश साफ दे दिया है कि 51वीं बिहार स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला केवल जीत-हार का नहीं, बल्कि बिहार कबड्डी के भविष्य की दिशा तय करने वाला ऐतिहासिक पल साबित होगा।
