बिजनेस
Trending
प्रशिक्षण उपरांत 32 प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र
सोमवार को 32 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। निदेशक बालाजी धरणीधरन और वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार ने कहा कि सभी ने प्रशिक्षण में अच्छा प्रदर्शन किया। अब स्वरोजगार स्थापित करें। यह बैच श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार की संकल्प योजना के तहत संचालित हुआ। इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। आगे बढ़ने की जरूरत है। जिन्हें ऋण चाहिए, वे संस्थान से संपर्क करें।

केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रशिक्षण पूरा हुआ। सोमवार को 32 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। निदेशक बालाजी धरणीधरन और वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपे। निदेशक ने कहा कि सभी ने प्रशिक्षण में अच्छा प्रदर्शन किया। अब स्वरोजगार स्थापित करें। यह बैच श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार की संकल्प योजना के तहत संचालित हुआ। इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। आगे बढ़ने की जरूरत है। जिन्हें ऋण चाहिए, वे संस्थान से संपर्क करें। हर संभव मदद की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा रॉय का अहम योगदान रहा। इस मौके पर संकाय सदस्य अभिनव प्रसून, कार्यालय सहायक रविशंकर कुमार और साक्षी प्रिया मौजूद रहे।