टेन प्लस टू स्कूल हटाने की साजिश पर ग्रामीणों का हंगामा
कुछ लोगों ने साजिश के तहत विद्यालय भवन निर्माण में मिली सरकारी राशि को लौटा दिया। अब विद्यालय को ओरैया से माफो ले जाने की योजना बना रहे हैं। माफो गांव दूर है। इससे छात्रों को रोज स्कूल जाना मुश्किल होगा। ग्रामीणों और छात्रों ने मांग की है कि विद्यालय को उसी जगह पर रखा जाए। बच्चों की पढ़ाई पर असर नहीं पड़े। चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने फैसला नहीं बदला तो आंदोलन होगा।

घाटकुसुम्भा प्रखंड के माफो पंचायत स्थित ओरैया गांव से टेन प्लस टू विद्यालय को हटाने की साजिश का ग्रामीणों और छात्रों ने कड़ा विरोध किया। इस फैसले के खिलाफ गांव के लोगों और सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किया। जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा न्याय की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय का संचालन ठीक से हो रहा है। नौवीं कक्षा के लिए भवन का निर्माण भी गांव वालों की मदद से हुआ। इस भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया था।
गांव के वरिष्ठ नागरिक कृष्णानंदन शर्मा ने बताया कि कुछ लोगों ने साजिश के तहत विद्यालय भवन निर्माण में मिली सरकारी राशि को लौटा दिया। अब विद्यालय को ओरैया से माफो ले जाने की योजना बना रहे हैं। माफो गांव दूर है। इससे छात्रों को रोज स्कूल जाना मुश्किल होगा।
ग्रामीणों और छात्रों ने मांग की है कि विद्यालय को उसी जगह पर रखा जाए। बच्चों की पढ़ाई पर असर नहीं पड़े। चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने फैसला नहीं बदला तो आंदोलन होगा।